आज हम आपके लिए एक बेहद महत्वपूर्ण घरेलू उपाय लेकर आए हैं। दोस्तों सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और सर्दी बढ़ना भी शुरू हो चुकी है। लेकिन जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती है वैसे-वैसे उसका असर और देखने को मिलता है।तो हम आज एक ऐसी समस्या के बारे में बात करने वाले हैं जो महिलाओं को खासकर पाई जाती है।
आपने गौर किया हुआ कि महिलाओं के हाथ पैर घर में रहते हुए काम करते हुए बहुत ज्यादा बार पानी में जाते हैं। जब बाहर का टेंपरेचर कितना कम हो जाता है तो उनको धूप भी नहीं मिल पाती और उनको धूप सेकने का समय भी नहीं मिल पाता है। ऐसे भी होता क्या है कि उनके पैरों की उंगलियां सुजने लग जाती है। तो यह समस्या लगभग अब आम हो चुकी है।
तो आज आपको इसी समस्या के बारे में कुछ घरेलू नुस्खे जानने को मिलेंगे। जिसके कारण आप इस समस्या से पार पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन नुस्खा के बारे में कि क्या है वह नुस्खे?
1.मटर
आपको लगभग 1 लीटर पानी में कुछ हरी मटर छील कर डाल देनी है। इस पानी को आपको कुछ देर उबालना भी है। कुछ देर उबलने के बाद आप इसे थोड़ा ठंडा करें जितना कि आप इसमें अपने हाथ और पैर की उंगलियां डाल सकें।इसके बाद अपनी उंगलियों को इस पानी में थोड़ी देर रखें। ऐसा करने से लाभ अवश्य होगा।
2.शलगम
शलगम सर्दियों में आसानी से उपलब्ध होती है। इसलिए आपको 50 से 100 ग्राम शलगम ले लेनी है। शलगम को भी उसी प्रकार पानी में उबालना है और जब पानी थोड़ा गर्म रह जाए, तो इसमें अपनी उंगलियां कुछ देर रखनी हैं। ऐसा करने से आपकी उंगलियों में लाभ अवश्य होगा।
3.फिटकरी
फिटकरी का पानी भी सूजी हुई उंगलियों के लिए बेहद लाभदायक माना जाता है। थोड़ी सी फिटकरी डालकर आप पानी को उबाल लीजिए और फिर उस पानी में थोड़ा सा ठंडा होने पर अपनी उंगलियां डालने से लाभ होता है।
4. सरसों का तेल
चौथा नुस्खा बहुत लाभदायक है। यदि आपके पास ऊपर बताई गई तीनों चीजें नहीं है। तो आपके पास सरसों का तेल तो अवश्य ही होगा।यदि नहीं है तो किसी भी परचून की दुकान पर आसानी से उपलब्ध होता है। तोल उसका कुछ इस प्रकार है कि आपको तीन से चार चम्मच सरसों के तेल में एक चम्मच सेंधा नमक जिसका प्रयोग व्रत में किया जाता हैै, एक चम्मच नमक डालकर उस तेल को थोड़ा सा गरम कर ले और फिर हल्की हाथों से थोड़ी देर मसाज करें और मोजे पहनकर रात को सो जाएं। ऐसा करने से आपको निश्चय ही आराम होगा और यह उपाय आपको 3-4 रात सोते समय करना है।
दोस्तो आशा है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे, इससे कृपया शेयर करें और अपने विचार नीचे कमेंट करके बताएं।
आपने गौर किया हुआ कि महिलाओं के हाथ पैर घर में रहते हुए काम करते हुए बहुत ज्यादा बार पानी में जाते हैं। जब बाहर का टेंपरेचर कितना कम हो जाता है तो उनको धूप भी नहीं मिल पाती और उनको धूप सेकने का समय भी नहीं मिल पाता है। ऐसे भी होता क्या है कि उनके पैरों की उंगलियां सुजने लग जाती है। तो यह समस्या लगभग अब आम हो चुकी है।
तो आज आपको इसी समस्या के बारे में कुछ घरेलू नुस्खे जानने को मिलेंगे। जिसके कारण आप इस समस्या से पार पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन नुस्खा के बारे में कि क्या है वह नुस्खे?
1.मटर
आपको लगभग 1 लीटर पानी में कुछ हरी मटर छील कर डाल देनी है। इस पानी को आपको कुछ देर उबालना भी है। कुछ देर उबलने के बाद आप इसे थोड़ा ठंडा करें जितना कि आप इसमें अपने हाथ और पैर की उंगलियां डाल सकें।इसके बाद अपनी उंगलियों को इस पानी में थोड़ी देर रखें। ऐसा करने से लाभ अवश्य होगा।
2.शलगम
शलगम सर्दियों में आसानी से उपलब्ध होती है। इसलिए आपको 50 से 100 ग्राम शलगम ले लेनी है। शलगम को भी उसी प्रकार पानी में उबालना है और जब पानी थोड़ा गर्म रह जाए, तो इसमें अपनी उंगलियां कुछ देर रखनी हैं। ऐसा करने से आपकी उंगलियों में लाभ अवश्य होगा।
3.फिटकरी
फिटकरी का पानी भी सूजी हुई उंगलियों के लिए बेहद लाभदायक माना जाता है। थोड़ी सी फिटकरी डालकर आप पानी को उबाल लीजिए और फिर उस पानी में थोड़ा सा ठंडा होने पर अपनी उंगलियां डालने से लाभ होता है।
4. सरसों का तेल
चौथा नुस्खा बहुत लाभदायक है। यदि आपके पास ऊपर बताई गई तीनों चीजें नहीं है। तो आपके पास सरसों का तेल तो अवश्य ही होगा।यदि नहीं है तो किसी भी परचून की दुकान पर आसानी से उपलब्ध होता है। तोल उसका कुछ इस प्रकार है कि आपको तीन से चार चम्मच सरसों के तेल में एक चम्मच सेंधा नमक जिसका प्रयोग व्रत में किया जाता हैै, एक चम्मच नमक डालकर उस तेल को थोड़ा सा गरम कर ले और फिर हल्की हाथों से थोड़ी देर मसाज करें और मोजे पहनकर रात को सो जाएं। ऐसा करने से आपको निश्चय ही आराम होगा और यह उपाय आपको 3-4 रात सोते समय करना है।
दोस्तो आशा है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे, इससे कृपया शेयर करें और अपने विचार नीचे कमेंट करके बताएं।
Good job
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें