दोस्तों नींबू एक ऐसा फल है जिसे कई तरीके से काम में लाया जा सकता है चाहे वह बात सेहत बनाने की हो या फिर खूबसूरती बढ़ाने की। नींबू से हमें जबरदस्त फायदे मिलते हैं और नींबू में मिनरल्स और विटामिंस पाए जाते हैं जो हमारे शरीर की त्वचा, लीवर और पाचन तंत्र को जवान बनाए रखते हैं।
यह जानने के बाद आप नींबू के छिलके नहीं फकेंगे
नींबू का प्रयोग करने के बाद उसके छिलके को फेंक देना एक आम बात है। लेकिन शायद आपको पता नहीं है कि पूरे नींबू में सबसे ज्यादा पोषक तत्व उसके छिलके में ही पाए जाते हैं।नींबू का प्रयोग करने के बाद इसके छिलके का अलग-अलग बीमारियों में अलग-अलग तरीके से प्रयोग किया जा सकता है।
इसमें आंत की सूजन, पेट की बीमारी त्वचा का कोई भी रोग, कब्ज, मोटापा यहां तक कि शरीर से कोई भी दूषित पदार्थ बाहर निकालने के लिए अद्भुत गुण पाए जाते हैं। चेहरे के दाग धब्बों, ब्लड प्रेशर की समस्या और बुखार में नींबू के छिलके चमत्कार के रूप में काम करते हैं।
नींबू के छिलके का रस
नींबू के छिलके में छोटे-छोटे छेद पाए जाते हैं। इसमें उपस्थित तेल जोड़ों के दर्द, त्वचा पर दाग धब्बों आदि रोगों में बड़ा सहायक है। आप नींबू के छिलके को अच्छी तरह छीलकर जैतून के तेल में 2 से 3 सप्ताह के लिए ढक्कन बंद करके छोड़ दें और उसके बाद उसका प्रयोग जोड़ों के दर्द में मालिश के दौरान करें और रात भर उसे लगा रहने दें और सुबह उठकर गर्म पानी से धो लें। ऐसा करने से आपका जोड़ों का दर्द ठीक हो जाएगा।
नींबू के छिलकों को सुखाकर
नींबू के छिलकों को सुखाकर भी इसका भरपूर लाभ उठाया जा सकता है। नींबू के छिलकों को प्रयोग करने के बाद 3 से 4 दिन धूप में सुखा देना चाहिए। इसके बाद इसके छिलकों को मिक्सर में डालकर अच्छी तरह पीस लेना चाहिए। ऐसा करने के बाद आप इस पाउडर का प्रयोग फेस पैक, फेशियल और नहाते समय भी कर सकते हैं।
इसका लाभ यह होगा कि आपके शरीर का कालापन दूर होगा और दाग-धब्बों का नामोनिशान नहीं रहेगा। इसका प्रयोग करने से किसी भी प्रकार का पिंपल आपके चेहरे या शरीर पर नहीं आएगा।
अन्य उपाय
आप नीम के पत्तों को कुछ पानी में उबालें और एक चम्मच नींबू का पाउडर थोड़े से पानी में गाडा मिला लें। इसके बाद आप इसको अपने मुंह पर लगा सकते हैं और आपकी सारी डेड स्किन दूर हो जाएगी। प्रतिदिन प्रयोग करने से चेहरे को नई चमक मिलेगी।

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने